ब्रेकिंग न्यूज

अंडरपास में हुआ जलभराव, ग्रामीण रेलवे पटरी के ऊपर से जा रहे हैं


सुलतानपुर कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत दाउदपुर बैदौलिया सम्पर्क मार्ग पर अंडरपास  91 पर जलभराव होने से ग्रामीण रेलवे पटरी के ऊपर से क्रॉस होने का जोखिम उठा रहे है।यदि जल निकासी का उपाय नही किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है।

लगभग दो दर्जन ग्राम पंचायतों को कुड़वार ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग है।छात्र ,किसान, मजदूर ,व्यापारियों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।कई लोग अपनी गाड़ी अंडर पास के अंदर से ले जाना चाहा इंजन में पानी जाने गाड़ी सीज हो गई। कई स्लिप करके गिर घयाल हो गए। समस्या का निदान शीघ्र नही हुआ तो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता।ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

स्थानीय निवासी  निज़ाम खान,प्रधान राज बहादुर यादव ,मेजर पाल, शिव लाल ,एजाज खान, अमर बहादुर ,रंजीत ,दीपक मिश्रा,अभिषेक शुक्ल ,सुनील मिश्र,कप्तान सिंह सुल्तान सलाहुद्दीन खान,आदि लोगो ने रोष प्रकट किया कहा कि जल्दी ही इसका निस्तारण नही हुआ तो हम यही पर अनशन पर बैठ जाएंगे। निजाम खान ने बताया कि उक्त प्रकरण की सूचना रेलवे विभाग सुल्तानपुर और सीनियर डिविजनल इंजीनियर के व्हाट्सएप पर दे दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं