ब्रेकिंग न्यूज

देश में कोरोना टीके 70 करोड़ पार,कोरोना से लड़ाई में सिंगल डोज भी बेहद अहम


 नई दिल्ली देश में मंगलवार को 70 करोड़ टीके पूरे हुए। इनमें से 10 करोड़ पिछले सिर्फ 14 दिन में लगे। खास बात यह है कि दिवाली तक देश में 50 करोड़ टीके और बनेंगे। 5 करोड़ टीके राज्यों के पास बचे हुए हैं। यानी दिवाली तक 55 करोड़ टीके उपलब्ध होंगे। इनमें से 40 करोड़ टीके अगर नए लोगों को लगे तो देश की 100% वयस्क आबादी सिंगल डोज से कवर हो सकती है।क्योंकि,अब तक 54 करोड़ लोगों को सिंगल डोज लग चुकी है। आधार डेटा के मुताबिक, देश में 18 साल से ज्यादा उम्र की आबादी 94 करोड़ है। यानी अभी 40 करोड़ लोग बचे हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों ने बताया सितंबर-अक्टूबर में करीब 50 करोड़ टीके उपलब्ध होंगे। इनमें 40 करोड़ कोविशील्ड, 7 करोड़ कोवैक्सीन, 2 करोड़ जॉनसन एंड जॉनसन और करीब 1 करोड़ जायकोव-डी होंगे।अभी तक उपलब्ध दुनियाभर की स्टडी रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिंगल डोज लगने से संक्रमण की आशंका घटती है। संक्रमण हो भी जाए तो अस्पताल की नौबत कम ही पड़ती है। इसलिए कोरोना से लड़ाई में सिंगल डोज भी बेहद अहम है

कोई टिप्पणी नहीं