ब्रेकिंग न्यूज

50 साल पार कर चुके दागी पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर


लखनऊ उत्तर प्रदेश के एडीजी स्थापना संजय सिंघल  की ओर से सभी जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नरों को एक महत्वपूर्ण पत्र भेजा गया हैइस पत्र में 26 अक्टूबर 1985 से लेकर 6 जुलाई 2017 तक के कई शासनादेशों का हवाला देकर 50 साल या इससे ऊपर के उम्र के कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति  देने के लिए स्क्रीनिंग की कार्यवाई समय और नियम के मुताबिक कराने को कहा गया हैपहले की तरह ही इस कार्यवाई को करने का आदेश दिया गया है पत्र में साफ लिखा है कि 30 मार्च 2021 को 50 साल या इससे अधिक की उम्र के पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने के लिए स्क्रीनिंग की कार्यवाई कराई जाए स्क्रीनिंग कमेटी में नॉन गजेटेड पुलिसकर्मियों को नियुक्त करने वाले अधिकारियों को रखने की बात भी पत्र में लिखी हैदागी, भ्रष्ट, अयोग्य, अनुशासन का पालन न करने वाले की स्क्रीनिंग करा कर 30 नवंबर 2021 तक एडीजी स्थापना के दफ्तर को सूचित करने का आदेश दिया गया है आपको बताते चलें कि योगी सरकार में इसी स्क्रीनिंग के चलते अबतक तीन आईपीएस अधिकारी समेत चार सौ से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जा चुका है दरअसल, पुलिसकर्मियों की परफॉर्मेंस के लिए हर साल उनकी एसीआर बनाई जाती है, इस एसीआर के आधार पर ही छंटनी की शुरुआत होती है।

कोई टिप्पणी नहीं