असरोगा, कूरेभार व अखण्डनगर में स्थापित होगा 132 केवीए विद्युत पाॅवर स्टेशन ,सांसद व प्रभारी मंत्री ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी संसदीय क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अत्यंत गंभीर है। सांसद मेनका संजय गांधी व सदर विधायक सीताराम वर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से सांसद ने 2 सितम्बर को तथा जिले के प्रभारी व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने 7 सितम्बर को सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर जनपद की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु तीन स्थानों असरोगा, कूरेभार व अखण्डनगर में 132 केवीए विद्युत पाॅवर स्टेशन जनहित में स्थापित करने की मांग की है।इस बावत सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने आज लखनऊ में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात भी की है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्रीमती गांधी व जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने इसौली, सदर व कादीपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की विद्युत समस्या के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु तीन स्थानों असरोगा, कूरेभार व अखण्डनगर में 132 केवीए के तीन पाॅवर स्टेशन स्थापित करने की मांग की है। सांसद ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त वर्णित तीन स्थानों पर 132 केवीए पाॅवर स्टेशन स्थापित करने हेतु स्थानीय अधीक्षण अभियंता स्तर से पूर्व में कई बार प्रस्ताव विभाग को प्रेषित किया जा चुका है।सांसद ने संसदीय क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु तीन स्थानों असरोगा, कूरेभार व अखण्डनगर में 132 केवीए विद्युत पाॅवर स्टेशन करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की है।ताकि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।सांसद,प्रभारी मंत्री व विधायक सीताराम वर्मा के संयुक्त प्रयास का जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री विनोद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,भूमि विकास बैंक डायरेक्टर गिरीश नारायण सिंह,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा,प्रवीन कुमार अग्रवाल,शशीकांत पांडे, श्याम बहादुर पांडे, समाजसेवी राजेश पांडेय, विनोद सिंह,बाबी सिंह, मणिभद्र सिंह,शशिभद्र सिंह,बबिता तिवारी,कंचन कोरी,विवेक सिंह, संदीप तिवारी,अरूण द्विवेदी, रामचन्द्र दूबे, दिलीप मिश्रा, दावर खान, कलीम खान, गनेश राना आदि ने सराहना की है।
कोई टिप्पणी नहीं