ब्रेकिंग न्यूज

मिशन शक्ति से जगी अलख,तीन महीनों से लटकी विधवा की पेंशन 3 दिनों में खाते में पहुंची


रायबरेली योगी सरकार निर्देश पर चलाया जा रहा मिशन शक्ति का असर देखने को मिलना शुरु हो गया है़। रायबरेली में मिशन शक्ति से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जब मिशन शक्ति में आईजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह के साथ ई संवाद कार्यक्रम में एक विधवा महिला ने अपनी विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की। शिकायत के 3 दिनों के भीतर ही उसकी पेंशन उसके खाते में पहुंच गई। दरअसल बीती दिनों मिशन शक्ति के तहत आईजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरों गांव की रहने वाली विधवा लक्ष्मी से जूम मीटिंग में थाने की महिला आरक्षी रिंकी चौधरी के जरिये तीन महीने से विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की थी। विधवा महिला की शिकायत पर थाने की महिला सिपाही ने पूरे प्रकरण से जिले के अधिकारियों को अगवत कराया। जिसके बाद महिला के खाते में 3 दिनों के भीतर उसकी रुकी हुई पेंशन पहुंच गई। महिला ने अपनी रुकी पेंशन के लिए पुलिस महकमे को धन्यवाद दिया। वही महिला सिपाही ने बताया कि इस विधवा महिला की मदद कर उसे भी अच्छा लगा।मिशन शक्ति के तहत विधवा महिला पुलिसिया मदद से इतर दूसरे विभाग से मदद दिलवा कर संतोष की अनुभूति कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति के ई संवाद में आईजी के सामने एक महिला ने विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की थी। इस मामले को गंभीरता से लिया गया और उसे 3दिनों के अंदर पेंशन दिलवा कर मदद की गई।

कोई टिप्पणी नहीं