क़ुदरत का कहर,बारिश में कच्ची दीवार ढही; मलबे में दबकर तीन मासूम की मौत, दो गंभीर रुप से घायल
अमेठी जिले में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब यहां तिलोई थाना क्षेत्र के एक गांव में कुदरत का कहर बरपा हुआ। बारिश के चलते यहां जर्जर कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें पांच मासूम बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है़।सूत्रों सें मिली जानकारी के अनुसार दर्दनाक घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के टोडरपुर मजरे जमुरवां गांव की है। सोमवार शाम यहां बारिश शुरु हुई थी इसी समय कुछ बच्चे कच्चे मकान के पास खेल रहे थे कि एकाएक जर्जर कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें वंश (8) पुत्र श्यामलाल, दिव्यांशु (6) पुत्री राजेश, सत्यम (10) पुत्र शिवराज, आशीष (10) पुत्र श्यामलाल, शिवा (10) पुत्र राम बाबू मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने इन्हें फौरन मलबे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वंश पुत्र श्यामलाल, दिव्यांशु पुत्री राजेश और सत्यम पुत्र शिवराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायल का सीएचसी में इलाज चल रहा था इसमें से गंभीर अवस्था में घायल एक को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर किया गया है़।डीएम अमेठी अरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधवाया है़। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दो मकान थे कच्चे जिसकी दीवार गिरी है़। बच्चे यही पर खेल रहे थे जब हादसा हुआ। दोनो घायल बच्चों में से एक का रायबरेली जिला अस्पताल और एक का सीएचसी तिलोई में इलाज किया जा रहा। पीड़ित परिवार को सरकारी मदद के लिए संबंधित तहसील के एसडीएम को निर्देशित किया गया है़।
कोई टिप्पणी नहीं