नोडल अधिकारी ने स्पोर्ट स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद, जिला सेवा योजन कार्यालय का किया निरीक्षण
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उ0प्र0 प्रांजल यादव ने पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद व जिला सेवा योजन कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता, निर्माण सामग्री व कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की तथा नगर पालिका परिषद में शिकायती रजिस्टर, अन्य अभिलेखों, कर से प्राप्त आय व अधिकारियों/कर्मचारियों, नगर पालिका परिषद के सभासदों से नगर पालिका की साफ-सफाई व कार्य योजना के सम्बन्ध में चर्चा की।पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे बाउण्ड्रीवाल, टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल आदि के निरीक्षण के दौरान निर्माण समाग्री की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों से टेनिस कोर्ट को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराने के निर्देश दिये, ताकि खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जा सके।तत्पश्चात नगर पालिका परिषद के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के विभिन्न पटलों पर जाकर अभिलेखों की गहन जॉच-पड़ताल की तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों से पूॅछ-तॉछ कर जानकारी प्राप्त की तथा शहर की साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि के सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद के सभासदों से भी संवाद स्थापित किया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर की साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन आदि की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें तथा अन्य शहरों जैसे इलाहाबाद आदि के नगरीय मॉडल को स्वयं जाकर अवलोकन करें, ताकि नगर को साफ-सुथरा रखा जा सके। तत्पश्चात सेवा योजन कार्यालय, पयागीपुर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला सेवा योजन अधिकारी से रोजगार मेला, प्रशिक्षण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सेवा योजन अधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि इस सत्र में 4 रोजगार मेले का ऑनलाइनल आयोजन कराया गया, जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी पन्नालाल सहित आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं