ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 19 सितम्बर से शुरू होंगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला


लखनऊ उत्तर प्रदेश में 19 सितंबर से आरोग्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें सभी प्रकार की बीमारियों के लिए उपचार की व्यवस्था की जाए।मुख्यमंत्री आज शुक्रवार को लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित कराने में ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोरोना नियंत्रित स्थिति में है। इसके दृष्टिगत सरकार ने 19 सितम्बर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं,सेवाओं की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से 40 लाख से अधिक अंत्योदय कार्डधारक परिवार लाभान्वित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं