वरिष्ठ IPS अफसर पर युवती से प्रताड़ना का आरोप, DGP ने जांच के दिए आदेश
लखनऊ यूपी पुलिस के IG PSC पूर्वी जोन प्रयागराज के खिलाफ गाजियाबाद के एक शख्स के Twitter हैंडल से किए गए ट्वीट से बवाल मच गया है।इस ट्वीट में IG PSC पर गंभीर आरोप लगाया गया है। IG पर आरोप है कि वो शिकायतकर्ता की बेटी को देर रात अपने घर पर बुलाते हैं और प्रताड़ित करते हैं।साथ ही उन पर अलग-अलग नंबरों से पीड़ित को फोन कर धमकाने का भी आरोप लगा है।शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस के DGP, IAS व IPS एसोसिएशन को टैग कर ट्वीट किया है। इस ट्वीट के सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।DGP मुकुल गोयल ने इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए ADG PAC अजय आनंद को मामले की जांच सौंप दी है। वहीं, IG PSCपूर्वी जोन, प्रयागराज 29 जुलाई से एक अगस्त तक छुट्टी पर चले गए हैं।उनके दफ्तर पर ताला बंद है. इस ट्वीट के सामने आने के बाद उनके दफ्तर के कर्मचारियों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं