कार ड्राइवर को लड़की ने बीच सड़क पीटा
लखनऊ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की बीच सड़क एक लड़के पर एक के बाद एक कई तमाचे जड़ रही है। ये वीडियो लखनऊ राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां शनिवार की रात कार की ठोकर लगने पर लड़की ने बीच सड़क ड्राइवर को जमकर पीटा। मामला बढ़ने पर अवध चौराहे पर भीड़ और जाम लग गया। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी भी लड़की के तेवर देख उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बीच-बचाव करने की बजाय इधर-उधर देखते रह गए। सूचना पर कोतवाल मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला ठंडा हुआ।पुलिस के मुताबिक, एटा के एसडीएम अबुल कलाम की कार से जा रहे युवकों ने लड़की को टक्कर मारी थी। इससे नाराज युवती ने आरोपी ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर पीटा था। बचाव करने में ड्राइवर के साथी को भी लड़की ने पीट दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार रात अवध चौराहे पर पैदल जा रही युवती को एक कार से मामूली टक्कर लग गई। इस पर लड़की ने कार रोककर ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक को नीचे घसीट लिया। उसे बीच चौराहे पीटने लगी। कोई कुछ समझ पाता इतनी देर में लड़की ने युवक पर तमाचों की बौछार कर दी।पुलिस को आता देख कार सवार दोनों लड़के मौके से खिसक गए। पुलिस लड़की और मार खा रहे लड़के को कोतवाली लाई। लड़की ने तहरीर देने से इंकार कर दिया।पुलिस ने बताया कि तीनों का शांति भंग के मामले में चालान कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं