ब्रेकिंग न्यूज

बहराइच में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार

लखनऊ बहराइच में 4 फर्जी फूड इंस्पेक्टर पकड़े गए हैं। चारों युवक वॉकी टॉकी पर बात करते हुए दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को हड़की में लेकर 12000 रुपए वसूल लिए। दुकानदारों से कहा कि हर महीने 5 हजार देते रहोगे तो हम नहीं आएंगे। इसी बात पर दुकानदारों को शक हो गया। उन्होंने दो को दबोच लिया। बाकी दो को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।  मामला बहराइच जिले के पयागपुर थानाक्षेत्र के खुटेहना बाजार का है।बुधवार देर शाम बाजार की दुकानों पर बाइक से चार युवक आए। वे वॉकी टॉकी पर जी सर पहुंच गया हूं, वहीं पर हूं, देख रहा हूं... तरह-तरह की बात बोल रहे थे। इसके बाद वे दुकानों पर पहुंचा और खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर हड़काया। इसके बाद उन्होंने दुकानदार खुश मुहम्मद से 3 हजार, नीलेश सिंह से 3000 और सागर किराना स्टोर से 6 हजार रुपये वसूल लिए। दुकानदारों से कहा कि हर महीने 5 हजार रुपए देते रहोगे तो हमें नहीं आना पड़ेगा। जिस पर दुकानदारों को शक हो गया। जिस पर उन्होंने पूछताछ की तो चारों हड़बड़ा गए। दो लोग मौके से भाग गए।जबकि दो लोगों को उन्होंने दबोच लिया। अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि रवि उर्फ ओम, तुशंक, अशहद आरिफ और शशांक शुक्ल फूड इंस्पेक्टर बनकर वसूली कर रहे थे। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं