ब्रेकिंग न्यूज

जिले मे नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया


सुलतानपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग  द्वारा  पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में गुरुवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नवनियुक्त प्रवक्ताओं तथा सहायक अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0  आर 0ए0 वर्मा के द्वारा गृह जनपद से नियुक्त 4 प्रवक्ताओ तथा 82 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इससे पूर्व पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में लखनऊ के लोक भवन से मुख्यमंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ, माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश कुमार शर्मा तथा माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम तथा उनके उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए ,सजग, संवेदनशील व सक्रिय शिक्षक की भूमिका में कार्य करने का मार्गदर्शन दिया।  जनपद से अर्थशास्त्र व हिंदी विषय के  एक–एक पुरुष प्रवक्ता तथा गृह विज्ञान की 2 महिला प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, जबकि हिंदी विषय के 43, संस्कृत विषय के 1 व सामाजिक विज्ञान के 38 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला विकास अधिकारी डॉ डी आर विश्वकर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संयोजन केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त प्रवक्ताओ व सहायक अध्यापकों की नियुक्ति से विभाग की गुणवत्ता में वृद्धि तथा नई शिक्षा नीति लागू करने की योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई तथा अतिथियों को धन्यवाद देकर किया।कार्यक्रम में  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0पी0 सिंह तथा जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार , माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मौर्य, सूर्यभान, अब्दुल कादिर, लालमणि दूबे,  प्रवक्ता गायत्री तिवारी और अबू मोहम्मद माजिद आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं