ब्रेकिंग न्यूज

पीएम मोदी ने अन्‍न योजना के लाभार्थियों से की बात


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज गुरुवार को  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के यूपी के लाभार्थियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने लाभार्थियों से कहा कि राज्य में गरीब के हिस्से में आने वाले अनाज की लूट अब बंद हो गई है। उन्होंने कहा संतोष इस बात का कि पहले की सरकारों के समय उत्तर प्रदेश में गरीब के अनाज की जो लूट हो जाती थी। अब वो रास्ता बंद हो गया है।उत्तर प्रदेश में जिस तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लागू किया जा रहा है वो नए उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करती है।प्रधानमंत्री  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।उन्होंने कहा कि योगी जी ने बीते 4 वर्षों में एमएसपी पर खरीद के नए-नए रिकॉर्ड बनाए।उत्तर प्रदेश में इस साल गेहूं और धान की खरीद में पिछले वर्ष की तुलना में करीब दो गुनी संख्या में किसानों को एमएसपी का लाभ पहुंचा है। साथ ही उन्होंने राज्य में शासन कर चुकी पिछली सरकारों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा बीते दशकों में उत्तर प्रदेश को हमेशा राजनीति के चश्मे से देखा गया था। उत्तर प्रदेश देश के विकास में भी अग्रिम भूमिका निभा सकता है इसकी चर्चा तक ही नहीं होने दी गईकार्यक्रम में मुख्यमंत्री  योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। लोगों को सम्‍बोधित करते हुए मुख्यमंत्री  ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया है। कोराना काल में उत्तर प्रदेश सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट करने वाला और सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला राज्‍य है। उन्‍होंने कहा कि पिछले साल इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अयोध्‍या में राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था। बड़ी तेजी से मंदिर का निर्माण हो रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं