ब्रेकिंग न्यूज

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने की तालिबानी सजा


लखनऊ दो युवक और एक युवती को तालिबानी सजा दी गई। यहां पर दो युवकों को चारपाई पर उल्टा लिटाकर उनको लाठी-डंडों से जमकर पीटा। वहीं युवती पर भी लाठियां बरसाईं। मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।मामला शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के तीतरवाड़ा गांव का है। बीती 30 जुलाई को गांव नगला थाना रतनपुरी निवासी एक युवक अपने साथी के साथ गांव तीतरवाड़ा आया था। जहां पर ग्रामीणों ने उन्हें महिला से मिलते हुए पकड़ लिया। मामले की सूचना महिला के मायके वालों को दी गई। जिसके बाद महिला के मायके वालों ने पहले तो महिला को लाठी-डंडाें से पीटा। फिर दोनों युवकों को चारपाई पर उल्टा लिटाकर जमकर लाठियां बरसाईं। बाद में दोनों युवकों पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में मुख्य आरोपी आफताब निवासी गांव नगला थाना रतनपुरी का शांतिभंग में चालान कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं