ब्रेकिंग न्यूज

अजगर मिलने से फैली दहशत,अजगर को पकड़ने में पुलिस और फारेस्ट विभाग की टीम के छूट गए पसीने


सुलतानपुर जिले मे शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब 50 किलो वजन का एक अजगर गांव में दिखाई पड़ा। इसे देखकर ग्रामीण सहम गए। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दिया। मौके पर पहुंची दोनों टीमों ने घंटों रेस्क्यू किया तब कहीं जाकर अजगर को पकड़ा जा सका। मामला जिले के विकासखंड कुड़वार के भगवानपुर ग्रामसभा का है। शनिवार दोपहर यहां एक तालाब में अजगर देखा गया। गांव के कुछ बच्चे खेलते हुए तालाब के पास पहुंचे और जैसे ही उनकी नजर तालाब में पड़े अजगर पर पड़ी बच्चों की चीख निकल पड़ी।एकाएक काफी बच्चों की चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अजगर भारी भरकम कुछ चीज खाया रखा है जिससे वह इधर-उधर नही हो पा रहा है। तत्काल ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश किया लेकिन जब ग्रामीण असफल रहे तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना किया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया लेकिन पुलिस भी नाकाम रही। अंत में वन विभाग की टीम ने जमकर पसीना बहाया तब कहीं जाकर घंटों बाद अजगर को पकड़ा जा सका। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं