ब्रेकिंग न्यूज

भूमि विवाद में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,मृतक का शव गांव पहुँचते ही ग्रामीण हुए आक्रोशित


सुलतानपुर।जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के मुडुवा गांव में जमीनी विवाद में बीते मंगलवार को शाम को दो पक्षो में मारपीट हो गई।जिसमें  बीच बचाव करने पहुँचा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया था।जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।देरशाम शव गांव पहुँचते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए।हज़ारों की संख्या में महिलाओं पुरुषों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया।प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आरोप लगाया कि घटना के दिन मंगलवार शाम को धनपतगंज पुलिस ने 6 नामजद लोगो के खिलाफ तहरीर को बदलवाकर 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।जो मुकदमा पंजीकृत हुआ वह भी सुसंगत धाराओं में नही लिखा गया।

वही दूसरे घायल जग प्रसाद जो जिला अस्पताल में भर्ती है।उनका शनिवार तक स्थानीय पुलिस द्वारा मेडिकल कराने का कागज नही भेजा गया।जिसके कारण अभी तक जग प्रसाद का मेडिकल नही हो सका।गांव वाले पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग और अड़े है।सुरक्षा की दृष्टि से कुड़वार, धनपतगंज, कूरेभार, बल्दीराय थाने की पुलिस मौके पर तैनात है।मृतक के परिजनों से मान मनौव्वल जारी है।लेकिन देरशाम तक लोग सड़क पर बैठे रहे।उल्लेखनीय है कि मुडुवा गांव निवासी शोभ नाथ यादव का गांव के ही जग प्रसाद से भूमि विवाद चल रहा था।आरोप है कि मंगलवार शाम भूमि विवाद में समझौते को लेकर शोभनाथ यादव ने जग प्रसाद यादव को बुलाया था।मामला समझौते के बजाय विवाद पर आ गया।शोभनाथ की तरफ से कई लोग जग प्रसाद को मारने लगे।जग प्रसाद को बचाने गांव के राम लगन (35) वर्ष पुत्र अर्जुन को घायल कर दिया।घायलावस्था में परिजन राम लगन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ मौजूद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया।शनिवार को इलाज के दौरान राम लगन की मृत्यु हो गई।मृतक के दो पुत्र सूरज (10) वर्ष व अंशू (6) वर्ष व पत्नी पूनम है।आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोक चंदी,क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी,थानाध्यक्ष धनपतगंज मनोज शर्मा, थानाध्यक्ष बल्दीराय थानाध्यक्ष कुरवार थानाध्यक्ष कूरेभार सहित कई थानों की पुलिस भी गांव पहुँचे तथा मृतक के पिता अर्जुन से मिलकर सभी माँगो को मानने का आश्वासन दिया।लेकिन गांव वाले उग्र होकर पुलिस अधीक्षक के मौके पर आने की मांग पर डटे रहे।अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल ने मौके पर पहुँचकर परिजनों की मानी मांग।



कोई टिप्पणी नहीं