ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत सलाहपुर, विकास खण्ड भदैयॉ में सामुदायिक शौंचालय व राजकीय होमियो पैथिक चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई व आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौंचालय की पाइप टुटी पाये जाने तथा यूरीनल का टैंक से न जुड़े होने तथा साफ-सफाई का आभाव होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को जल्द से जल्द ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। साफ-सफाई में लापरवाही पाये जाने पर सीडीओ द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा कार्यदायी संस्था/सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में मौके पर 3 कर्मचारी उपस्थित पाये गये। उपस्थित कर्मचारियों में वार्ड ब्वाय भरत नारायण, शादिक अली व राज नारायण रहे। निरीक्षण के दौरान मौके पर चिकित्सक के अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी द्वारा औषधि वितरण कक्ष, रिकार्ड कीपिंग, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को सभी आधारभूत सुविधाएं सुलभ करायी जायें, जिससे मरीजों को किसी भी कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से साफ-सफाई तथा मरीजों हेतु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। 

कोई टिप्पणी नहीं