ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे तालाब का निरीक्षण किया


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत अभिया कलां, विकास खण्ड भदैयाॅ में निर्माणाधीन अतिरिक्त पंचायत भवन कक्ष व मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे तालाब (महादेवन के पास) का निरीक्षण किया। निरीक्षण में निर्माणाधीन अतिरिक्त पंचायत भवन कक्ष व तालाब के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पंचायत भवन के बगल में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री का स्वयं परीक्षण कर गुणवत्ता को परखा। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य पन्द्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान के तहत कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था/सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त कक्ष का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय, जिससे इसका उपयोग जनहित में किया जा सके। उन्होंने पुराने पंचायत भवन की मरम्मत कराने के भी निर्देश सम्बन्धित को दिये। तत्पश्चात निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब से सम्बन्धित अभिलेख अपूर्ण पाये गये, जिससे डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को तालाब से सम्बन्धित अभिलेख को पूर्ण करने, साइन बोर्ड लगाने, श्रमिकों का जाब कार्ड निर्गत करने तथा मास्टर रोल अद्यतन कराने के निर्देश दिये गये। मौके पर 22 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये ।तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा अभिया कलां में लगे कैम्प आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड का निरीक्षण किया। डीएम द्वारा कैम्प के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शिता का पालन करते हुए उचित पात्रों को ही कार्ड निर्गत किये जायें। 

कोई टिप्पणी नहीं