ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का किया निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत सलाहपुर, विकास खण्ड भदैयॉ में निर्माणाधीन पंचायत भवन, इंटर लाकिंग खड्डंजा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माप कराकर भौतिक सत्यापन कराया  व निर्माण सामग्री आदि का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी द्वारा भवन निर्माण सामग्री ईट, सीमेन्ट आदि का स्वयं निरीक्षण किया गया। ईट मानक के अनुरूप न पाये जाने के पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। पंचायत भवन का निर्माण ग्राम पंचायत व राज्य वित्त आयोग के संयुक्त अनुदान से कार्य कराया जा रहा है। मौके पर निरीक्षण के दौरान 9 श्रमिक व 4 राज मिस्त्री कार्य करते हुए पाये गये। निर्माणाधीन पंचायत भवन का शटरिंग का कार्य प्रगति पर है।  तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत सलाहपुर में निर्माणाधीन इंटर लाकिंग खडडंजे का निरीक्षण किया  जो वेद प्रकाश के घर से दलगंजन के खेत तक है। निरीक्षण के दौरान खड़डंजे की माप करायी गयी, जिसकी लम्बाई 50 मीटर, चौड़ाई 2.5 मीटर पायी गयी, जो मानक के अनुरूप थी। कार्य संतोष जनक पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्य कार्यदायी संस्था की सराहना की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं