ब्रेकिंग न्यूज

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि

 


लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ में लोक भवन के प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे।अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर इस बार राजधानी लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। साल 2018 में एक लंबी बीमारी से जूझने के बाद पूर्व  पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखरी सांस ली थी।भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर काव्य नाटक मेरी यात्रा-अटल यात्रा का मंचन होगा। केजीएमयू कन्वेन्शन सेंटर की स्मृति सभा में इस नाटक का मंचन पं. अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन करा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि 16 अगस्त को अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में शाम छह बजे भव्य आयोजन होगा योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम करने वाले 15 साथियों का भी आज सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं