डीएम व सीडीओ ने मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे बड़ा तालाब व बांध के कार्यों का निरीक्षण किया
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने ग्राम पंचायत नरेन्द्रपुर, विकास खण्ड लम्भुआ में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण में नवनिर्मित बड़ा तालाब व बाढ़ से बचाव हेतु निर्माणाधीन बांध के कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने नवनिर्मित बड़ा तालाब का निरीक्षण करते हुए मौके पर माप कराया, जिसकी लम्बाई 75 मीटर, चैड़ाई 45 मीटर, गहराई 1.5 मीटर पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया किया कि इसके देख-भाल हेतु उचित प्रबन्ध किया जाय।तत्पश्चात ग्राम पंचायत नरेन्द्रपुर, विकास खण्ड लम्भुआ में बाढ़ से बचाव हेतु निर्माणाधीन बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर 30 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये, जिसमें 22 महिला व 8 पुरूष श्रमिक थे। बांध की स्थिति राम बचन के खेत से मिट्ठू के खेत तक कुल लम्बाई 50 मीटर, चैड़ाई 4 मीटर पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा श्रमिक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर सम्बन्धित को निर्देशित किया कि श्रमिकों का पारिश्रमिक भुगतान समय से किया जाय। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी संतोष कुमार एवं ग्राम प्रधान व ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं