डीएम व सीडीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ में नवनिर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ में नवनिर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन प्लांट के सप्लाई पाइप लाइन का कार्य पूर्ण पाया गया तथा टीन शेड अतिशीघ्र लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये, जिससे ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट की सभी व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण करते हुए जल्द से जल्द संचालित कराना सुनिश्चित करें। कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत विधायक निधि से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट के संचालित हो जाने से जिले में मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं