ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर मे वित्तीय अनियमितता में ईओ निलंबित


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में वित्तीय अनियमितता में अधिशासी अधिकारी (ईओ) नगर पालिका श्यामेंद्र मोहन चौधरी निलम्बित,नगर पालिका में लाइट खरीद घोटाले की जांच के बाद जारी हुआ आदेश, अधिशासी अधिकारी श्याम इंद्र मोहन चौधरी किए गए निलंबित,जिलाधिकारी के एलबीसी कार्यालय से किए गए संबद्ध,85 लाख 25 हजार के एलईडी लाइट खरीद घोटाले में सभासद डॉक्टर संतोष सिंह ने बनाया था आरोपी,सभासद की शिकायत के बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद सचिव नगर निकाय ने जारी किया आदेश,अपर निदेशक नगर निकाय को आगे की जांच की मिली जिम्मेदारी,घोटाले के अन्य जिम्मेदारों पर भी जांच कर रहे अफसरों की नजर,निकाय निदेशक शकुंतला गौतम ने कार्यवाही का पत्र जारी किया।

कोई टिप्पणी नहीं