ब्रेकिंग न्यूज

फौजी पति की मौत,पत्नी ने दे दी जान

लखनऊ सैनिक पति का आखिरी बार चेहरा न देख पाई तो आहत पत्नी ने खुद भी जान दे दी। मामला पारिवारिक विवाद का है । 6 दिन पहले कश्मीर में सैनिक शिविर में जवान की मौत हो गई थी। 10 अगस्त को उसका शव एटा आया था। मायके में रह रही पत्नी जब उसके अंतिम दर्शन करने पहुंची तो लोगों ने उसे पति का चेहरा तक देखने नहीं दिया। इससे आहत होकर पत्नी ने कहा कि मैं यहां नहीं मिल पाई तो ऊपर मिलूंगी और घर जाकर जान दे दी।महिला के परिवार वालों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित और अपमानित करने का आरोप लगाया है। हालांकि ससुराल वालों का कहना है कि हमने अंतिम दर्शन के लिए नहीं रोका गांव वालों ने भले ही कह दिया हो।जम्मू से अरविंद चौहान का शव गांव बिजौरी में 10 अगस्त को लाया गया था। गांव में ही अंतिम संस्कार हुआ। मायके से अरविंद की पत्नी आरती(24) भी अंत्येष्टि के समय पहुंची थी। लेकिन आरोप है कि उसके ससुराल के लोगों ने उसे पास तक नहीं आने दिया। इससे वह अरविंद के शव को नहीं देख सकी परिजनों का कहना है कि पति का शव सामने पड़ा था और ससुराल के लोगों ने अपमानित करके आरती को दूर हटा दिया।इससे अवसाद में थी। दो दिन से कह रही थी कि मुझे मरना है। मुझे अपने पति  के पास जाना है।अरविंद के पिता राजकुमार का कहना है कि आरती के परिजनों का आरोप गलत है। भीड़ बहुत थी। हमने हमारे परिजनों ने नहीं रोका भीड़ में किसी ने कुछ कह दिया हो, उस पर हम कुछ नहीं कह सकते। उधर आरती के भाई दुष्यंत कुमार का कहना है कि डेढ़ साल से मेरी बहन घर पर ही रह रही थी। अरविंद बात नहीं करते थे। तलाक की बात कहते रहते थे। दोनों की आपस में अनबन शादी के बाद से किसी ने किसी बात पर होती रहती थी

कोई टिप्पणी नहीं