लखनऊ पूर्वांचल के कई जिलों में गुरुवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन पूर्वांचल के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आज गुरुवार 12 अगस्त को वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलमरापुर, अम्बेडकरनगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं। कहीं-कहीं वज्रपात का भी अनुमान जताया गया है शुक्रवार 13 अगस्त को गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच,लखीमपुर खीरी व आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसर हैं। इन इलाकों में एक या दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।शनिवार 14 अगस्त को बलिया, देवरिया,गोरखपुर, संतकबीरनगर,बस्ती,महाराजगंज और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी उ.प्र. में अधिकांश स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। कही-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं।
पूर्वांचल में सुबह से हो रही झमाझम बारिश
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
8/12/2021 12:57:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं