ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के 12 जिलों में सेना भर्ती रैली


लखनऊ अगर आप भी देश सेवा करना चाहते हैं और सेना में  शामिल होने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 12 जिलों - वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र ,देवरिया, चंदौली, गोरखपुर, बलिया, भदोही में सेना भर्ती रैली होने वाली है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सेना की ओर से प्रस्तावित भर्ती रैली की तारीख 6 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक है। अप्रैल 2021 में सेना भर्ती की तैयारी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे भी टाल दिया गया था और इसके बाद अब एक बार फिर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है।इस भर्ती रैली के जरिए सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही क्लर्क, सिपाही ट्रेडमैन, सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही टेक्निकल और सिपाही ट्रेडमैन के पदो पर भर्तियां की जाएग, भर्ती रैली से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं