पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
सुलतानपुर।जिले मे सोमवार आज शाम को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। बदमाश पुलिस टीम पर हमला करते हुए भागने लगे। बचाव में पुलिस ने भी गोलियां दागी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे घेर के पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरा बदमाश भाग गया।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराध और अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया था। इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक कादीपुर कोतवाली और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर बदमाश को घेरा था। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने चारो ओर से बदमाश को घेरा और गोली चलाई। इसमें 25 हजार का इनामी बदमाश हिमांशु सिंह पुत्र हनुमंतदेव सिंह उर्फ बबलू सिंह निवासी बछैया थाना कादीपुर घायल हो गया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ मुड़िला पड़ैला रोड ग्राम करपी पर थाना कादीपुर क्षेत्र में हुई है। मुठभेड़ में गिरफ्तार हिमांशु थाना दोस्तपुर मे जन सेवा केंद्र कर्मचारी से लूट के बाद हत्या का मुख्य आरोपी था।
कोई टिप्पणी नहीं