ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश के 1.50 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत


लखनऊ उत्तर प्रदेश के 1.50 करोड़ बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि छोटे बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। बिजली विभाग का अमला बकायादारों के घर-घर जाकर उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रेरित करेगा।पावर कॉरपोरेशन के प्रदेश में 2.90 करोड़ उपभोक्ता है। शहरी क्षेत्र के 90 लाख उपभोक्ताओं में 70 लाख उपभोक्ता बिल जमा कर रहे हैं। 20 लाख शहरी उपभोक्ताओं पर बकाया है। ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 1.85 करोड़ में 1.30 करोड़ उपभोक्ताओं पर बिल बकाया है।ऊर्जा विभाग का घाटा 90 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है। इस सबके बावजूद ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बकाया बिल के आधार पर छोटे उपभोक्ताओं के कनेक्शन न काटे जाएं। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से कहा है कि सरकार आपको सस्ती बिजली देने में लगी है। लेकिन इसके लिए आपको भी समय से बिल जमा करना होगा। ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि बिल जमा कर सरकार के अभियान में सब शामिल हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं