ब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त से उत्तर प्रदेश दौरे पर


लखनऊ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं 2 महीने के भीतर ये उनकी लखनऊ  की दूसरी यात्रा हैमहामहिम राष्ट्रपति 26 अगस्त से उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिसमें वह लखनऊ, गोरखपुर और अयोध्या में होने वाले तमाम कार्यक्रमों में शिरकत करेंगेराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त को विशेष विमान के जरिए दिल्ली से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरेंगे जहां से वह बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे 27 अगस्त को लखनऊ में सैनिक स्कूल की हीरक जयंती वर्ष पर पोस्टल स्टैंप का विमोचन करेंगे साथ ही स्कूल के 1 हजार क्षमता वाले ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे 28 अगस्त को राष्ट्रपति गोरखपुर जाएंगे जहां आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरक्षनाथ विवि में अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगेगोरखपुर से कार्यक्रम समाप्त होने के बाद महामहिम राष्ट्रपति अगले दिन यानी 29 अगस्त की सुबह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से सुबह 9:10 पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन के जरिए अयोध्या रवाना होंगे ट्रेन से वह सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगेवहां भगवान श्रीराम के दर्शन करने के साथ ही वह कई उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे कार्यक्रम समाप्त करने के बाद वह दोपहर 3:50 पर वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे प्रेसीडेंशियल ट्रेन अयोध्या स्टेशन से 3:50 पर रवाना होकर शाम 6:20 पर लखनऊ पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं