ब्रेकिंग न्यूज

प्रभारी मंत्री ने कहा वृक्ष मानव जीवन की अमूल्य धरोहर


अमेठी। राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री  मोहसिन रजा, जिलाधिकारी  अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह ने आज निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाह्नन पर आज पूरे प्रदेश में 30 करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे, जिसके क्रम में जनपद अमेठी में आज 3602500 पौधे विभिन्न विभागों द्वारा, जनप्रतिनिधियों व जनसहयोगियों के माध्यम से रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारी धरोहर हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह वृक्षारोपण कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाए। उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं वृक्षों से हमें छाया, फल, ऑक्सीजन जो हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है वह सब वृक्षों से ही हमें प्राप्त होती है इसलिए हमें अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर पर्यावरण को जीवंत बनाए रखने एवं जीवन को संजीवनी प्रदान करने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है वृक्षारोपण से वन संपदा में वृद्धि होती है वृक्ष ऑक्सीजन के उत्सर्जन के साथ ही वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड को नियंत्रित करते हैं, मानव व जीव-जंतुओं के जीवन को सुखी, समृद्ध एवं वायुमंडल को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षों का विशेष महत्व है। इस दौरान उन्होंने आमजन से फलदार, फूलदार, छायादार व औषधीय पौधों को अधिक से अधिक लगाने की अपील किया।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर गरीब, पिछड़े व अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य कर रही है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने  प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि शासन द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम-2021 के अंतर्गत जनपद अमेठी को 4344405 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा आज जनपद अमेठी में एक ही दिन में 3602500 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर जनपद में पूर्व में ही सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित करते हुए कार्य योजना तैयार की गई थी जिसके क्रम में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। आज वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य, प्रभागीय वनधिकारी वीके पांडे ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं