ब्रेकिंग न्यूज

सेल्फी के बहाने पत्नी को वाटरफॉल में फेंका


लखनऊ दहेज के लोभी एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी । एक युवक शादी के एक महीने बाद पत्नी को घुमाने ले गया और 60 फीट गहरे वाटरफॉल में धक्का दे दिया। सोनभद्र निवासी संजीत ने यह वारदात छत्तीसगढ़ के पास रकसगंडा वाटरफॉल में की। लड़की वालों का आरोप है कि यह हत्या दहेज की मांग पूरी न होने पर की गई है।शंकर कुमार निवासी सोनभद्र ने बीती 20 जुलाई को शक्तिनगर थाने में बहन आशा कुमारी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पति संजीत कुमार औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है। वह 16 जुलाई को शक्तिनगर आया था। वह बस स्टैण्ड के पास किसी होटल में रुका था।संजीत 17 जुलाई को अपनी पत्नी आशा को छत्तीसगढ़ के पास रकसगंडा जलप्रपात घुमाने के लिए ले गया था। जहां सेल्फी लेने के बहाने उसने पत्नी को गहरे जलप्रपात में धक्का दे दिया। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त संजीत कुमार और उसके पिता वीरेंद्र राम को शक्तिनगर बस स्टैंड से 28 जुलाई की रात को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।

अभियुक्त की निशानदेही पर आशा देवी के पर्स व आईडी कार्ड  जलप्रपात से बरामद किया गया। मृतका आशा कुमारी के शव की तलाश जारी है।संजीत और आशा की शादी एक महीने पहले हुई थी।मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के दौरान कम दहेज मिलने पर लड़के पक्ष की ओर से मनमुटाव हो गया था। इसके एक हफ्ते बाद ही ससुराल वाले बेटी हो दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। मृतका की मां मीना देवी ने बताया कि मेरी बेटी जब ससुराल गई थी तो उसने फोन कर बताया कि बहुत ही शातिर व्यक्ति से उसका विवाह हुआ है।पुलिस ने बताया कि दहेज की लालच में पति ने घरवालों के साथ मिलकर पत्नी को मारने की साजिश रची थी। इसी क्रम में पति संजीत कुमार ने पत्नी आशा कुमारी को रकसगंडा जलप्रपात में सेल्फी लेने के बहाने धक्का देकर मार दिया। हत्यारोपी संजीत कुमार पुत्र वीरेंद्र राम निवासी गांधीनगर थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार से मिली जानकारी के आधार पर गुमशुदा व गुमशुदा के पति की लास्ट लोकेशन रकसगंडा नवगई थाना चांदनी जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ पाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं