ब्रेकिंग न्यूज

कमिश्नर ने दरोगा की गाड़ी का चालान किया, गाड़ी पर नहीं था नंबर प्लेट


लखनऊ कानपुर नगर  के नौबस्ता थाने के दरोगा की कार का पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने चालान कटवा दिया। बताया जा रहा है कि दरोगा बगैर नंबर प्लेट की कार से फर्राटा भर रहे थे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन देखते ही पुलिस कमिश्नर ने उनके चालान के आदेश दे दिए। नंबर प्लेट नहीं लगाने पर उनकी कार का पांच हजार का चालान काटा गया।मामला नौबस्ता थाने का है। यहां तैनात दरोगा महेंद्र सिंह ने हाल ही में नई कार खरीदी है। बताया जा रहा है कि नौबस्ता बंबा पर गुरुवार को वह राज्यपाल की बीआईपी ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बगैर नंबर और पुलिस का लोगो लगी कार खड़ी देखी। कमिश्नर ने पूछा कि यह कार किसकी है। दरोगा की कार पता चलते ही, उन्होंने सख्ती से कहा कि पुलिस का लोगो लगवाने के लिए टाइम है, मगर नंबर प्लेट नहीं लग सकी। सख्त कार्रवाई करते हुए कमिश्नर के आदेश पर नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने दरोगा का 5 हजार का चालान कर दिया।पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने वाले ही उल्लंघन करेंगे तो जनता कैसे करेगी। हम सभी को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। अगर कोई पुलिस कर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते मिला तो मुरव्वत करने की बजाए उसका चालान जरूर करें।कार में नंबर प्लेट नहीं लगवाने पर दरोगा महेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी 10 दिन पहले ही उन्होंने नई कार खरीदी है। नंबर प्लेट बनने के लिए दी गई है। चालान कटने के बाद उन्होंने कहा कि अब नंबर प्लेट लगवाने के बाद ही गाड़ी चलाएंगे। उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं