ब्रेकिंग न्यूज

यातायात महकमें की टीम और हुई मजबूत


तेज रफ्तार वाले वाहनों की स्पीड भी होगी कैमरे में कैद

ट्रैफिक पुलिस को मिले नए डिवाइस से तत्काल मिलेगी चालान चिट

सुलतानपुर।यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए यातायात महकमें को  ऑटोमेटिक डिवाइस मिल गया है ।इस डिवाइस में कई फंक्शन  है।बताया जाता है कि इस कैमरे में ऑटोमेटिक वॉइस रिकॉर्डिंग ,वीडियो रिकॉर्डिंग तथा तेज रफ्तार वाहनों की स्पीड को भी मापा जा सकता है। इतना ही नहीं इस सेंसर के जरिए  वाहन का सारा डाटा खुद ब खुद ट्रैफिक व्यवस्था में लगे दीवान के मोबाइल में फीड हो जाएगा। चालान किए गए वाहनों का चालान रसीद भी मौके पर दे दी जाएगा। बताते चलें कि इसके पहले चालान होने पर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर मैसेज आता था लेकिन अब मौके पर ही चालक को रसीद दे दी जाएगी ।इस बाबत यातायात सीओ सिटी राघवेंद्र चौधरी ने बताया कि अब चिन्हित स्थानों पर यातायात विभाग के दीवान को यह डिवाइस उपलब्ध करा दिया गया है। जिसके चलते यातायात नियम तोड़ने वाले विरुद्ध त्वरित कार्रवाई में सहूलियत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं