युवक ने ब्लैकमेल कर व्यापारी की बेटी से ऐंठे 1.35 करोड़ रुपए
नई दिल्ली एक युवक ने जावरा के एक व्यापारी की बेटी के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर ना सिर्फ गलत काम किया बल्कि दो साल में उससे करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए साढ़े 3 किलो सोने और 15 किलो चांदी की ज्वेलरी हथिया ली।पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 376, 450, 385 व 506 में एफआईआर दर्ज की है। 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह MBA की पढ़ाई के लिए इंदौर गई थी। वहां निशित बाफना नाम के शख्स से दोस्ती हो गई।मार्च 2019 में निशित ने घर में अकेला पाकर आपत्तिजनक फोटो ले लिए। वह इसके बाद लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा। बदनामी के डर से उसने घर की तिजोरी में रखे रुपए और हमारे पुस्तैनी आभूषण उसे देना शुरू कर दिए। रुपए और आभूषण निशित व उसके दोस्तों ने मिलकर लिए। कई बार फोन-पे से तथा अन्य माध्यम से लाखों रुपए जमा भी करवाए।
कोई टिप्पणी नहीं