जिलाधिकारी करेंगे ओपन जिम का उद्घाटन
स्कूली बच्चों की फिटनेस के लिए लगे सात लाख के उपकरण
रिपोर्ट:-योगेश यादव
सुलतानपुर।मौजूदा दौर में फिटनेस की महत्ता को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्यालय को नई सौगात मिली है ।अब यहां के स्टाफ और स्कूली बच्चों को खुले व्यायाम शाला में शरीर को फिटनेस बढ़ाने का मौका मिलेगा।अमहट स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को ओपन जिम का उद्घाटन करेंगे। व्यायामशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के हाथों होगा। बताते चलें कि लगभग 330 विद्यालयों में से सुल्तानपुर केंद्रीय विद्यालय का एक नाम ओपन सिंह की सुविधा में जुड़ गया है। प्रिंसिपल के पी यादव ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को यहां व्यायाम करने का मौका मिलेगा । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि विद्यालय के दर्जनों बच्चों के लिए 14 लाख का कंप्यूटर सिस्टम इंस्टॉल हो गया है जो मिनिस्ट्री आफ माइनॉरिटी अफेयर्स की ओर से काफी प्रयास करने के बाद मिला है। प्रधानाचार्य के पी यादव ने बताया विद्यालय की स्टाफ के सहयोग से जल्दी ही विद्यालय में और भी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी । प्रधानाचार्य के पी यादव ने बताया कि बीते दिनों विद्यालय परिसर की सड़क काफी जर्जर हो गई थी।महज एक बार के निवेदन पर ही जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को निरीक्षण का आदेश दिया। और चंद दिनों के भीतर ही परिसर में नई रोड बनाकर विद्यालय को समर्पित हुई। वह इसके लिए जिलाधिकारी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। मालूम हो कि खुले व्यायाम शाला मिट्टी सीट के नीचे स्कूल के बच्चों की पार्किंग की सुविधा थी जिसे अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है और अब उसकी जगह ओपन जिम मशीनों को गहरे फाउंडेशन के जरिए इंस्टॉल कर दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं