ब्रेकिंग न्यूज

दलित युवक की गोली मारकर हत्या


अमेठी। जिले में बीती रात दलित युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खून में लथपथ मृतक का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में पाया गया कि मृतक के कनपटी पर ट्रिगर दबाकर उसे मौत के घाट उतारा गया है़। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है़। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ननकू दास कुटी के पास की है़। मृतक के ससुर अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरब गांव पूरे बल्दू निवासी रामदुलारे कोरी ने पुलिस को दी तहरीर में इस बात का जिक्र किया है़ कि उसका दामाद धर्मेंद्र कोरी (28) पुत्र स्व. तुलसीराम संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे ताल्लुकदार मजरे गोरखापुर का निवासी है़। रविवार को इसी थाना क्षेत्र के आम पोखर मजरे गोरखापुर निवासी जियालाल वर्मा मेरे दामाद को धान का बेरन निकलवाने के लिए लेकर गया था। आरोप है़ कि रात में किसी समय उसने मेरे दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी।आज सुबह जब ननकू दास कुटी के पास मृतक युवक का शव खून में लथपथ मिला तो क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तत्काल ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को सूचना दिया। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण करते हुए शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है़। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही। 

कोई टिप्पणी नहीं