ब्रेकिंग न्यूज

यूपी सरकार ने आज के दिन 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है


सुलतानपुर।पूरे प्रदेश में रविवार को 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे,जो एक रिकार्ड होगा।लखनऊ-बलिया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बीच बने डिवाइडर ग्रीन बेल्ट को हरित पट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र स्थित कुवांसी बडाडाड पहुंचे।

नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,विधायक सूर्यभान सिंह,विधायक देवमणि द्विवेदी,भाजपा नेता सुशील त्रिपाठी,जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ,पुलिस अधीक्षक  डॉ विपिन मिश्र,मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने उनका स्वागत किया।जहां पर उन्होंने वन मंत्री के साथ में पौधे लगाए और नागरिकों से इस पौधरोपण अभियान में शामिल होने का आह्वान किया।वन मंत्री दारा सिंह चौहान का डीएफओ आनंदकेश्वर ने स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने पौधरोपण अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम की समीक्षा की।मुख्यमंत्री योगी ने मंच से नागरिकों को संबोधित किया,और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह को बधाई दी।भाजपा सरकार में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने नागरिकों से मुख्यधारा में जुड़ने का आह्वान किया।नक्षत्र वाटिका में सीएम योगी ने किया पूजा पाठ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर ट्वीट किया है उन्होंने कहा कि वन है तो कल है।प्रकृति और पर्यावरण में समन्वय व संतुलन जीवन का आधार है।इनका संरक्षण हमारा दायित्व है।उन्होंने बताया कि आज (रविवार) 'वृक्षारोपण जन आन्दोलन' के तहत 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया है कि आइए, कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हए वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाएं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अब तक वन महोत्सव के दौरान अलग-अलग प्रजातियों के 60,24,46,551 पौधे लगाए जा चुके हैं। पर्यावरण दिवस और ऐसे ही अन्य अवसरों पर लगने वाले पौधों की संख्या इसके अतिरिक्त है।इस तरह इस साल मिशन 30 करोड़ के इन पौधों की संख्या को जोड़ दें,तो यह संख्या सौ करोड़ के करीब होगी फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की वर्ष 2019 की रिपोर्ट के अनुसार,उत्तर प्रदेश में 2017 की तुलना में वनावरण में 127 किलोमीटर की वृद्धि हुई है।एक रिपोर्ट के मुताबिक,उत्तर प्रदेश का वृक्षावरण राष्ट्रीय औसत 2.89 फीसदी की तुलना में 3.05 फीसदी है।

कोई टिप्पणी नहीं