ब्रेकिंग न्यूज

यूपी बोर्ड अगले सप्‍ताह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है


लखनऊ। यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्रों का रिजल्‍ट को लेकर इंतजार खत्‍म होने वाला है। यूपी बोर्ड अगले सप्‍ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है। दरअसल, उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने हाल ही में यह कहा था कि यूपी बोर्ड  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में जारी किया जा सकता है ।बता दें कि पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम, 27 जून 2020 को जारी किया गया था। हालांकि पिछले वर्ष परीक्षा आयोजित हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परिणाम घोषित करने में देर हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्‍ट एक साथ ही जारी किया जा सकता है। परीक्षा के लिये रजिस्‍टर करने वाले छात्र, अपना रिपोर्टकार्ड आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं