ब्रेकिंग न्यूज

मेरठ में ऑनर किलिंग की दो बड़ी वारदात


लखनऊ मेरठ में छह घंटे के भीतर ऑनर किलिंग की दो बड़ी वारदात सामने आई। खरखौदा में शुक्रवार रात 10 बजे पिता ने अपनी 15 साल की बेटी को गोली मारने के बाद उसके 18 साल के प्रेमी की हत्या कर दी। वहीं, शनिवार तड़के 4 बजे सदर बाजार इलाके में एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। खरखौदा पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है। वहीं, सदर बाजार पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।भूसा मंडी निवासी सलीम (22) पुत्र स्वर्गीय फरीद खान का अपने घर से आधा किलोमीटर दूर रहने वाली मछेरान निवासी 20 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन युवती का भाई मोहसिन विरोध करता था। युवती के भाई और अन्य परिजनों ने युवती के घर से निकलने पर रोक लगा दी थी। जिसमें युवती के भाई ने यह भी धमकी दी थी कि यदि सलीम ने पीछा नहीं छोड़ा तो वह जान गंवा बैठेगा।शनिवार तड़के 4 बजे युवती का भाई मोहसीन सलीम के घर पर पहुंचा और वहां जाकर गाली गलौज की। जब सलीम अपने परिवार के लोगों के साथ बाहर आया तभी आरोपी मोहसीन ने सलीम को पहले थप्पड़ मारा। इसके बाद सलीम के सीने में गोली मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर सदर बाजार विजेंद्र सिंह राणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खरखौदा क्षेत्र के बधोली गांव निवासी आरिफ (18) का अपने ही गांव की रहने वाली 15 साल की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले लड़की के पिता को इस बात की भनक लग गई थी। इसके बाद लड़की के पिता तौसीन ने बेटी को धमकी दी कि यदि घर से बाहर भी निकली तो अंजाम ठीक नहीं होगा। शुक्रवार रात करीब 10 बजे आरिफ गांव में ही मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था। जैसे ही आरिफ नमाज पढ़कर मस्जिद के बाहर गेट पर आया। तभी पहले से खड़े लड़की के पिता तौसीन ने तमंचे से गोली चला दी। पहली गोली आरिफ के सीने में मारी, खून से लथपथ आरिफ जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद आरोपी ने तमंचे से दूसरी गोली चलाई और आरिफ के कंधे के पास लगी। आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई।हत्यारोपी तौसीन के सिर पर हत्या का जुनून सवार था। आरिफ की हत्या करने के बाद आरोपी तौसीन अपने घर पहुंचा। उसने धमकी देते हुए कहा- वह अपनी बेटी को भी जिंदा नहीं छोड़ेगा। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते आरोपी ने अपनी 15 वर्षीय बेटी सोनी के सीने में भी तमंचे से गोली दाग दी। घायल बेटी को दूसरी और गोली मारी। घटना के बाद आरोपी धमकी देते हुए घर से चला गया। शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज में लड़की सोनी ने भी दम तोड़ दिया। क्षेत्राधिकारी किठौर बृजेश सिंह का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। और इस संबंध में परिवार के लोगों से भी जानकारी की गई है। लड़की के पिता ने पहले आरिफ की हत्या की और उसके बाद अपनी अपनी बेटी को गोली मारी है। तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर तौसीन को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।आरोपी ने यह भी पुलिस को बताया कि अपने दोस्त से 2500 रुपए में तमंचा खरीदा था। तमंचा भी ऐसा जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। 

कोई टिप्पणी नहीं