ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना काल में UP POLICE ने चालान से वसूले 183 करोड़ रुपये


लखनऊकोरोना कर्फ़्यू , लॉक डाउन, वीकेंड कर्फ़्यू, मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, तय सीमा से अधिक लोगों को वाहन में बिठाने, भीड़ लगाने जैसे नए कानूनों और कुछ पुराने कानूनों के तहत जुर्माना वसूलने में UP POLICE  ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैंकोरोना काल की शुरुआत अर्थात मार्च 2020 से 15 जून 2021 तक UP POLICE ने चालान और जुर्माने से 183 करोड़ 38 लाख 48 हज़ार रुपये की रकम वसूली है इस रकम में 89 करोड़ 73 लाख 18 हज़ार रुपये सिर्फ मास्क न लगाने वालों से वसूले गए हैं।ADG LAW प्रशांत कुमार ने कहां कि वीकेंड कर्फ़्यू तोड़ने पर 5 लाख 11हज़ार 661 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 2 लाख70 हज़ार 320 FIR भी दर्ज की गई और 96 हज़ार 82 वाहन सीज़ किये गए मास्क न लगाने पर 55 लाख 13 हज़ार 238 चालान किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं