ब्रेकिंग न्यूज

फर्जी पुलिस गिरफ्तार,ट्रक और ढाबा वालों से कर रहे थे वसूली


लखनऊबिठूर में स्कॉर्पियो सवार तीन युवक फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ट्रकों से वसूली कर रहे थे। संदेह होने पर किसी ने कंट्रोलरूम में सूचना दे दी। पुलिस को देख स्कॉर्पियो सवार वर्दी में तीनों युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके पांच किलोमीटर दूर से उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि इसमें से एक युवक पत्रकारिता का छात्र और दूसरा एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। जबकि तीसरा इंटर पास है। देर रात तक पुलिस पूछताछ कर गैंग की जानकारी जुटाती रही। गुरुवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।DCP वेस्ट संजीव त्यागी ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे स्कॉर्पियो सवार तीन युवक वर्दी में कानपुर में जीटी  रोड बिठूर चौराहा  पर ट्रक वालों को रोककर वसूली कर रहे हैं। इसके बाद ढाबे वालों पर भी रौब जमाते हुए खाने-पीने के रुपए भी नहीं दिए और वसूली शुरू कर दी। एक ढाबा संचालक को संदेह होने पर उसने पुलिस कंट्रोलरूम पर सूचना दे दी। पीआवी पहुंची तो तीनों युवक स्कॉर्पियो में सवार होकर भागने लगे। पुलिस ने फौरन वायरलेस पर सूचना दी और पूरे शहर में नाकेबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी गई।स्कॉर्पियों को घेराबंदी करके कंपनीबाग चौराहे पर रोक लिया और उसमें सवार वर्दी धारी तीनों युवकों को दबोच लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं