ब्रेकिंग न्यूज

DPRO को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया बिजलेंस ने


अमेठी। बिजलेंस टीम ने गुरुवार को DPRO ऑफिस में छापा मारा। बिजलेंस टीम की छापेमारी से वहां हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में टीम DPRO श्रेया मिश्रा को अरेस्ट कर साथ ले गई जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मिली सूचना के अनुसार, हाल ही में एक सफाई कर्मी रिटायर्ड हुआ था जिसका करीब आठ लाख रुपए एरियर फंड बना था। आरोप है़ कि DPRO श्रेया मिश्रा ने उक्त सफाई कर्मी से फंड पास कड़ करने के लिए आधी रकम चार लाख की डिमांड किया। आरोप ये भी है़ कि कुछ दिन पूर्व डीपीआरओ ने सफाई कर्मी से बतौर एडवांस 40 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद पीड़ित सफाई कर्मी बिजलेंस में पहुंच गया।

उसने वहां अपनी शिकायत दर्ज कराया, इस पर आज लखनऊ बिजलेंस की टीम गौरीगंज पहुंची। बताया जा रहा है़ कि, सफाई कर्मी लगभग 30 हजार रुपए DPRO श्रेया मिश्रा को देने उनके ऑफिस पहुंचा। जैसे ही उसने DPRO को पैसे दिए तब तक बिजलेंस टीम ने वहां पहुंचकर DPRO को रंगे हाथ धर दबोचा।बताया जा रहा है़ कि बिजलेंस टीम DPRO श्रेया मिश्रा को पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है़। सूत्रों के अनुसार बिजलेंस टीम DPRO के एकाउंट से लेकर अन्य कागजात की भी पड़ताल करेगी। लेकिन आज जिस तरह अमेठी में एक DPRO के घूस लेने की बात सामनें आई उससे तय हो गया है़ कि सरकार जीरो टॉलेंस नीति की बात करती हो लेकिन अधिकारी भ्रष्टाचार के काकस में बुरी तरह घुसे हैं। जिन पर नेकल कसना आसान नहीं है़।

कोई टिप्पणी नहीं