ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 336 नये मामले आये

 


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,90,234 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 5,44,36,119 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 336 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 685 लोग तथा अब तक 16,75,684 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 6,019 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 3,749 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,94,070 क्षेत्रों में 6,46,039 टीम दिवस के माध्यम से 3,57,95,425 घरों के 17,21,05,343 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,02,92,946 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 39,10,074 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 2,42,03,020 डोजें लगायी गयी हैं। 18 से 44 वर्ष के आयु के 50,81,543 लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण मंे अनूठी पहल करते हुए 12 वर्ष से कम आयु के बच्चांे के अभिभावकों के लिए स्पेशल बूथ बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह महिलाओं के लिए भी स्पेशल बूथ बनाकर उनका टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों से अधिकाधिक सम्पर्क मे आने वाले रेहड़ी, रिक्शा एवं टैम्पो चालकों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में नाॅन कोविड का इलाज भी शुरू हो गया है। उन्होने से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे, सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।    

कोई टिप्पणी नहीं