थाने के लॉकअप में बंदी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत
यूपी के सुलतानपुर जिला जेल में बंदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले को चौबीस घंटे भी नही बीते थे कि अब कुड़वार थाने के लॉकअप में बंदी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई है़।
इस घटना से समूचे जिले में सनसनी फैल गई है़, वहीं पुलिस महकमे में घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है़। खबर मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार तीन-चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका घर से गायब हो गई थी। लापता बालिका के परिजनों ने गांव के ही राजेश कोरी पर बिटिया को भगाने का आरोप लगा था। राजेश दो बच्चों का बाप है़, तहरीर मिलने के बाद से ही पुलिस राजेश को सरगरमी से तलाश रही थी। लेकिन राजेश पुलिस को ढूंढे नही मिला। बीती बुधवार की रात कुड़वार थाने के एसओ अरविंद कुमार को सूचना मिली कि राजेश थाना क्षेत्र के ही एक गांव में है़, तत्काल पुलिस बल लेकर वो मौके पर पहुंचे और राजेश को हिरासत में ले लिया। एसओ राजेश को लेकर थाने आए और उससे लगातार पूछताछ कर रहे थे। इस बीच गुरुवार को थाने के लॉकअप में राजेश की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। कोरम पूरा करने के लिए पुलिस उसे लेकर पहले सीएचसी कुड़वार लेकर गई, फिर वहां से जिला अस्पताल लेकर आई। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उच्च अधिकारी थाने पर पहुंचकर पड़ताल कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं