ब्रेकिंग न्यूज

एसपी ने लापरवाही के मामले में थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी निलंबित किया


सुलतानपुर।पुलिस लॉकअप में युवक की मौत का मामला। थानाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय निलंबित। उप निरीक्षक शस्त्रजीत और मुख्य आरक्षी बृजेश सिंह भी निलंबित। पहरे पर तैनात होमगार्ड भोलेन्द्र के विरुद्ध कार्यवाही के लिये जिला कमांडेंट को दी गई सूचना। लड़की भगाने के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार। थाने पर मौत से पुलिस विभाग में मचा हड़कम्प। एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने की कार्यवाही। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। कुड़वार थानाक्षेत्र के जगदीशपुर परसीपुर गांव का रहने वाला था मृतक। कुड़वार थाने का मामला। पुलिस अधीक्षक ने बताया  कि राजेश कोरी पुत्र संतराम कोरी उम्र 35 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना कुड़वार दिनांक 31 मई को रंजू पुत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद निवासी जगदीशपुर को लेकर भाग गया था जिसे बीती रात मय अपहृता बरामद करके थाना कुड़वार पर लाया गया था। आज थाना परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में आरोपी राजेश कोरी की मृत्यु हो गई है। मृत्यु का कारण जानने के लिए मानवाधिकार गाइडलाइंस के अनुरूप उसका पीएम कराया जा रहा है तथा प्रथम दृष्टया लापरवाही दृष्टिगत होने के कारण थानाध्यक्ष अरविंद पांडे, उप निरीक्षक शस्त्रजीत प्रसाद, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं पहरे पर तैनात होमगार्ड भोलेन्द्र के विरूद्ध कार्रवाई हेतु जिला कमांडेंट होमगार्ड सुल्तानपुर को सूचित किया जा रहा है।थाने के लॉकअप में बंदी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत

कोई टिप्पणी नहीं