ब्रेकिंग न्यूज

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर।राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त अधिसूचना के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की  जिसमें सभी निर्वाचन अधिकारी(आरओ) व सहायक निर्वाचन अधिकारी(एआरओ) को आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के बारे में सम्यक जानकारी दी गयी तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निर्वहन ससमय आयोग के निर्देशन/नियंत्रण एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के मार्गदर्शन में करना सुनिश्चित करें।  बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री गुप्ता द्वारा बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना 26 मार्च, 2021 के क्रम में जनपद के दोस्तपुर विकास खण्ड में रिक्त 2 पद प्रधान ग्राम पंचायत मुरैनी-अनारक्षित, मुस्तफाबाद सरैया-अ0पि0वर्ग, धनपतगंज विकास खण्ड में रिक्त 2 पद प्रधान ग्राम पंचायत कनेहटी-महिला, ब्राहिमपुर-अनारक्षित, कुड़वार विकास खण्ड के अन्तर्गत रिक्त 1 पद प्रधान ग्राम पंचायत कुड़वार-अनारक्षित, अखण्डनगर विकास खण्ड में रिक्त 1 पद सदस्य क्षेत्र पंचायत 58-टिकरी-अनारक्षित, जयसिंहपुर विकास खण्ड में रिक्त 1 पद सदस्य क्षेत्र पंचायत 95-करसा-अनुसूचित जाति, प्रतापपुर कमैचा विकास खण्ड में रिक्त 1 पद सदस्य क्षेत्र पंचायत 32-शुकुलउमरी भौरियार-अनुसूचित जाति महिला, मोतिगरपुर विकास खण्ड में रिक्त 1 पद 1 सदस्य क्षेत्र पंचायत 2-उघड़पुरभटपुरा मुड़हा-अ0पि0वर्ग महिला के पद पर त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 3 जून, 2021 से नामांकन पत्रों का विक्रय, 6 जून, 2021 को नामांकन एवं संवीक्षा, 7 जून, 2021 को उम्मीदवारी वापस एवं प्रतीक आवंटन, 12 जून, 2021 को मतदान तथा 14 जून, 2021 को मतगणना कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण किये जाने हेतु सभी आरओ/एआरओ को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश, उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह, उपजिलाधिकारी लम्भुआ राम अवतार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं