ब्रेकिंग न्यूज

चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाया


सुलतानपुर।चोरों ने एक रात में तीन घरों को निशाना बनाया। बेटी की शादी के लिए पाई-पाई जमा किए 2 लाख 90 हजार कैश समेत चोर 5 लाख के ऊपर के जेवरात उठा ले गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है़। सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर समेत स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।घटना जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बागसराय गांव की है़। बुधवार को आधी रात के बाद चोरों ने यहां एक साथ तीन घरों में धावा बोलकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। गिरोह के सदस्य एक-एक कर तीनों घरो में छत के रास्ते से दाखिल हुए और बक्से व आलमारी में रखे कीमती जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया। गांव निवासी राजमणि पाण्डेय के घर से चोर जहां दो लाख नब्बे हजार की नकदी व एक सोने का हार, एक झुमका, एक माथबेदी, चांदी का पावजेब, दो सोने की अंगूठी समेत अन्य जेवर उठा ले गए। घटना के वक्त परिवारीजन बरामदे में सो रहे थे।गौरतलब हो कि राजमणि अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये इकट्ठा करके घर मे ही रखे थे, जिसे ले जाने में चोर सफल रहे। वहीं राजमणि के भतीजे मोनू पाण्डेय के घर से चोरों ने आलमारी का लाकर तोड़कर एक सोने का हार, एक जोड़ी झुमका, माथबेदी, चांदी का पावजेब व सोने की दो अंगूठी व दस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मोनू परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर रहते है और पत्नी मायके गई हुई थी। छोटा भाई दीपक व उसकी मां घर के बाहर सो रहे थे। इसी पुरवे में स्थित अशोक यादव के आवास को भी चोरों ने निशाना बनाया। करीब बारह हजार की नकदी व कीमती जेवरात ले जाने में चोर कामयाब रहे। सुबह जब लोग नींद से जागे तो चोरी की जानकारी हुई। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 व स्थानीय पुलिस को दी। गुरुवार सुबह थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस की छानबीन में गांव के बाहर खेतों में टूटे हुए बक्से व सूटकेस मिले हैं। फिलहाल पुलिस को घटना से संबंधित अभी तक कोई सुराग नही मिल सका। अब पुलिस मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है़।

कोई टिप्पणी नहीं