ब्रेकिंग न्यूज

केंद्र सरकार घर बैठे दे रही 2.25 लाख रुपये, जानिए मिलेंगे कैसे


नई दिल्ली। केंद्र सरकार लोगों को खासकर युवाओं 2.25 लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है। इस इनामी राशि को जीतने के लिए आपको दो प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। दरअसल, सरकार ने लोगों को तम्बाकू  के दुषप्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए इस कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है। बता दें कि सरकार इस तरह की प्रतियोगिता का आए दिन आयोजन करती है. 2.25 लाख रुपये की इनामी राशि जीतने के लिए आपको दो प्रतियोगिता में भाग लेना होगा।चलिए जानते हैं इनके बारे में सबकुछ ,अगर आप शॉर्ट फिल्म बनाने का शौक रखते हैं तो विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2021 पर तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर बना सकते हैं। ये शॉर्ट फिल्म कम से कम 30 सेकेंड और ज्यादा से ज्यादा 60 सेकेंड की होनी चाहिए।.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कर्मचारियों और उनके रिश्तेदारों को छोड़कर इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों/भारतीय नागरिकों  ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://www.mygov.in/task/short-film-making-contest पर जाएं
भारत सरकार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस, 2021 के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता की घोषणा की है. इस प्रतियोगिता में आप 25 हजार रुपये जीत सकते हैं.निबंध प्रतियोगिता निम्नलिखित पांच श्रेणियों के अनुसार कक्षाओं के छात्रों के लिए है 1. 8वीं,2. 9वीं,3. 10वीं,4. 11वीं और 12वीं,5. कॉलेज के छात्र (स्नातक के तहत)निबंध 1000 शब्द सीमा के भीतर होना चाहिए, अगर इससे ज्यादा शब्द होंगे तो यह रिजेक्ट हो जाएगा.प्रारंभ तिथि: 31 मई, 2021जमा करने की अंतिम तिथि: 18 जून, 2021अधिक जानकारी के लिए https://www.mygov.in/task/essay-writing-competition/ पर जाएं

कोई टिप्पणी नहीं