ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने पीकू वार्ड व नवीन आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण


सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में महिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीवी क्लीनिक में कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने महिला चिकित्साल के एमसीएच विंग में पीकू वार्ड का निरीक्षण करने के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पीकू वार्ड  में अनुपलब्ध आवश्यक सामग्री को शीघ्र मंगाया जाय तथा वार्ड की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखें। उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थापित नवीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन प्लांट में सभी व्यस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करें।   इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राधा बल्लभ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ0 एस0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ0 वी0के सोनकर, एल-2 हॉस्पिटल नोडल डाॅ0 गोपाल प्रसाद रजक, डाॅ0 आदित्य दूबे, नोडल पीकू लक्ष्मीकान्त, प्रभारी टीवी चिकित्सालय डॉ0 आर0 के0 कनौजिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम संतोष यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लालजी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं