ब्रेकिंग न्यूज

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया


सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन मिश्र ने अपराध व अपराधियों की धड़पकड़ के लिये चलाये जा रहे रात्रि सघन चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक  विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय  राजाराम चौधरी के पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा थानाध्यक्ष  अमरेन्द्र बहादुर सिंह व थाना-कूरेभार पुलिस ने- 28 29 की रात को रात्रि 1.30AM बजे कस्बा कूरेभार चौराहे पर चेकिंग दौरान सेमरी रोड की ओर से आ रही एक लग्जरी बस नम्बर UP-44 T-7977 रंग महरूम को रोंककर चेक किया गया । चालक हरिमंगल यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी-कुदारन गलिबहां, थाना-कूरेभार,  व बगल बैठे व्यक्ति कुलदीप पुत्र रामनारायन साहू निवासी-कुदारन गलिबहां, थाना-कूरेभार बस में थे ।अन्दर सघन तलाशी ली गई तो बस  की पिछली सीट के नीचे छिपी दो लड़कियां व एक बच्चा मिला । संदिग्ध परिस्थितियों में पाये जाने पर इन सभी से गहराई से पूछताछ की गयी तो यह पाया गया कि अभियुक्तगण द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एक पीड़िता उम्र 15 वर्ष को घर से रात्रि 11.00 बजे बुलाकर लग्जरी बस से अपने गांव कुदारन गलिबहा लाया गया जहा पर पीड़िता के साथ अभियुक्तगण के एक अन्य सहयोगी शिवपूजन सिंह पुत्र स्व0 सर्वजीत सिंह द्वारा अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया । उसके बाद वापस जिस स्थान पर बस खड़ी थी वहाँ पीड़िता को लाकर रात्रि में ही बस के अन्दर शिवपूजन सिंह पुत्र स्व0 सर्वजीत सिंह तथा हरिमंगल यादव पुत्र सियाराम यादव द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया । जिसमें इनके साथी कुलदीप तथा कुमारी प्रिया वर्मा(पीड़िता की सौतेली बहन) नें पूरा सहयोग किया । लग्जरी बस को कब्जा पुलिस में  लिया । अभियुक्तगण हरिमंगल यादव , कुलदीप साहू तथा प्रिया वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसके साथी शुवपूजन सिंह की गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी गयी है । विधिक कार्य़वाही की जा रही है । उपरोक्त प्रकरण में मु0अ0सं0-247/21 धारा-376D/120B/34 IPC व ¾ पॉक्सो एक्ट विरूद्ध 01.हरिमंगल यादव पुत्र सियाराम यादव 02.कुलदीप साहू पुत्र रामनारायन साहू निवासीगण -कुदारन गलिबहां, थाना-कूरेभार, जनपद-सुलतानपुर 03.प्रिया  04.शिवपूजन सिंह पुत्र स्व0 सर्वजीत सिंह निवासी-कुदारन गलिबहां, थाना-कूरेभार  के पंजीकृत किया । पीड़िता व बस में मौजूद बच्चे को परिवारजन के सुपुर्द कर दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं